हैप्पी बर्थ डे:हेजल कीच
हेजल कीच ने अपने करियर की शुरूआत 18 साल मॉडलिंग और कई बडे विज्ञापन से किया था। अब यह सोच रहे हैं कि हम हेजल की क्यों बात
कर रहे हैं। तो जनाब-ए-आलिया हेजल कीच का जन्म दिन 28 फरवरी को इंग्लैंड
में हुआ था। हेजल का मूल नाम रोज डॉन है। हैजल कीच ने अपनी शुरूआती
पढाई-लिखाई इंग्लैड से सम्पन्न की।
हेजल ने बहुत ही छोटी उम्र से ही इंडियन
क्लासिकल और वेस्टर्न गानों पर डांस सीखना शुरू कर दिया था हैजल अपनी
स्कूल में एक्टिंग, सिंगिंग और डांस करती थी।