हैप्पी बर्थ डे गुलपनाग
गुलपनाग की शादी के उनके प्रेमी एयरलाइन पाइलट ऋषि अटारी से हुई है। गुल और
ऋषि ने चंडीगए के गुरूद्वारा में विवाह के बंधंन में बंधे। गुल ने अपने
करियर की शुरूआत बतौर मॉडल की उसके बाद उन्होंने मिस फेमिना मिस इंडिया में
हिस्सा लिया। उन्होंने साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटिफुल का ताज
अपने नाम किया। गुल ने मिस यूनिवर्स में भी हिस्सा लिया लेकिन वह वहां
ज्यादा आगे ना जा सकी। इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापनों को एंडोर्स किया।