फवाद खान ने प्यार के खातिर की 9 से 5 की नौकरी

फवाद खान ने प्यार के खातिर की 9 से 5 की नौकरी

फवाद खान टेलीविजन पर पहली बार जूट एंड बांड में दिखाई दिए। 2007 में उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म खुदा के लिए में काम किया। फिल्म को काफी सफलता भी मिली लेकिन फवाद इससे ज्यादा खुश नहीं हुए क्योंकि उस समय व पाकिस्तानी सिनेमा के इंफ्रास्ट्रक्चर से संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन मे ही काम करने का फैसला लिया। इसके बाद वे पूरी तरह से टीवी शो में ही रम एक और सतरंगी, दिल देके जाएंगे और जीवन की राहों में जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए।

#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं