Happy birthday फरहान अख्तर
फिल्मी फैमिली सेहोने के बावजूद फरहान ने कभी भी बॉलीवुड में स्थापित होने के लिए अपने पिजा या मां का सहारा नहीं लिया। फरहान अपने करियर की शुरूआत मजह 17 साल की उम्र में बतौर सहायक निर्देशक कर दी थीं, इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के दोस्त रितेश सिधवानी के साथ मिलाकर अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सल एंटरटेनमेंट का निमार्ण किया।