जन्मदिन मुबारक हो धनुष
आपको बता दें कि धनुष और काजोल के संग मोस्ट अवेटेड तेलुगू फिल्म वीआईपी 2 में अभिनय करते नजर आने वाले हैं, अब स्टार्स ने फिल्म का हिंदी टे्रेलर भी सोशल मीडिया पर जारी किया है। 28 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अमला पॉल, विवेक और समुथिराकनी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण कलईपुली एस.थनु ने किया है।