जन्मदिन मुबारक हो धनुष
अभिनेता धनुष की करियर की शुरूआत फिल्म थुल्लोवदो इलीमाई फिल्म से हुई थी जिसे ज्यादातर आलोचकों और जनता ने सराहा। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपना बेहतरीन अभिनय का जलवा दिखाया। उन्होंने अपने द्वारा निभाए गए किरदार कुंदन से सभी का मनोरंजन किया तो वहीं दूसरी तरफ सभी को भावुक भी कर दिया। उनके काम की हर तरफ प्रशंसा हुई।