आवाज का जादू बोलता है सिर चढकर:आतिफ असलम
आतिफ असलम का पूरा नाम मोहम्मद आतिफ असलम है। इनका जन्म 12 मार्च 1984 को पाकिस्तान के वजीराबाद गुजरानवाला इलाके में जन्में एक जानें-मानें गायक हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्पर पर ये सामान्यत: हिन्दी-ऊर्दू गायक के रूप में जाने जाते हैँ। इन्होंने हिन्दी गानों के गायन में ख्याति अर्जित करनी शुरू की।