ए.आर.रहमान के बर्थडे के खास मौके पर कुछ बातों के बारे में...
रहमान का जन्म 6 जनवरी 1966 को मद्रास, में हुआ था। इनके पिता का नाम आर.के. शेखर और माता का नाम कस्तूरी है। इनका बचपन का नाम दिलीप कुमार था जो बाद में इस्लाम धर्म अपनाया। इनका पूरा नाम अल्ला रक्खा रहमना है।