हैप्पी बर्थ डे पूजा भट्ट
पूजा भट्ट यंग एज में लव अफयर्स को लेकर उनका बिंदास नजरिया भी खूब
सुर्खियों में रहा। कई असफल प्रेम-प्रसंगों के बाद अंतत: पूजा ने मुनीश
मखीजा के साथ विवाह-बंधन में बंधने का फैसला किया लेकिन ये शादी भी टूट गई।
आपको बता दें कि पूजा भट्ट की पहली मुलाकात मनीष से उनकी फिल्म पाप की
शूटिंग के दौरान हुई थी और साल 2003 में दोनों ने शादी के बंधन में बंधे।
आपको
बता दें ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए पूजा ने लिखा, वो सभी लोग जो
मेरी परवाह करते हैं और खास तौर से वो जिन्हें मेरी परवाह नहीं है, उन सभी
लोगों को मैं सूचित करना चाहती हूं कि शादी के 11 शानदार सालों के बाद
मैंने और मनीष मखीजा ने अलग होने का फैसला कर लिया।