पूजा भट्ट:पहली फिल्म, मैग्जीन, बिंदास कारनामों से हुई फेमस फिर भी रही...

पूजा भट्ट:पहली फिल्म, मैग्जीन, बिंदास कारनामों से हुई फेमस फिर भी रही...

24 फरवरी 1972 को जन्मी पूजा भट्अ ने महज 17 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने पिता महेश भट्ट निर्देशित डैडी से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत कर दी थी। पिता महेदश भट्टी ने उन्हें आमिर खान केसाथ फिल्म दिल है कि मानता नहीं से हिन्दी सिनेमा में लांच किया। फिल्म में भट्ट, प्यार, रोमांस, शानदार संगीत और आमिर खान का स्टारडम और पूजा भट्टा के दमदार अभिनय के कारण इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर हंगामा बरपा दिया।
पूजा भट्ट अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जीवन और अपने कमेंट्स को लेकर बॉलीवुड जगत में ज्यादा चर्चा में रही हैं। आपको बता दें कि पूजा ने सबसे पहले तब सुर्खियों में आई जब उन्होंने पापा महेश भट्ट के साथ एक फोटोशूट करवाया जिसमें वो महेश भट्ट को स्मूच लिप-लॉक करती हुई नजर आईं। इस फोटोशूट के बाद महेश भट्ट और पूजा को कई जगह जमकर आलोचनाओं का सामना करना पडा। कुछ धार्मिक संगठनों ने भी दोनों का विरोध किया था। बावजूद इसके पूजा को खूब लोकप्रियता मिला थी।

-> ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स