हैप्पी बर्थडे: पारस अरोडा
टीवी के चर्चित सीरियल ‘शिवाजी’ से नहीं जिसमें ‘शिवाजी’ बनकर अभिनेता पारस को घर-घर में जाना जाता है। पारस अरोडा ने बॉलीवुड फिल्म रज्जो में लीड रोल प्ले करा वो भी बॉलीवुड की क्वीन यानी के कंगना राणौत के अपोजिट, हालांकि कंगना और पारस की उम्र में काफी अंतर है, जिसके कारण ही फिल्म ‘रज्जो’ में कहानी के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढी। मजेदार बात तो यह है कि पारस अरोडा को इस फिल्म के लिए ऑडिशन भी नहीं दिया था। इस फिल्म को लेकर पारस इनते उत्साहित थे कि बारहवीं की परीक्षा भी छोड दी। निर्देशक विश्वास पाटिल ने पारस को धारवाहिक ‘वीर शिवाजी’ में पहले ही देखा था और उन्होंने तभी से अपना मन बना लिया था।