बर्थ Day स्पेशल:गुमनामी का नाम मंदाकिनी
हिन्दी सिनेमा में मंदाकिनी का फिल्म सफर बहुत छोटा रहा। राज कपूर द्वारा
निर्मित राम तेरी गंगा मैली मंदाकिनी की पहली फिल्म रही। इस फिल्म में
मंदाकिनी के कुछ विवादस्पद सीन्स फिल्माये गए थे जो कि सेंसर बोर्ड को
आपत्तिजनक लगे।
पहली ही फिल्म में मंदाकिनी को सफेद पारदर्शी साडी पहने एक
झरने के नीचे नाहते हुए फिल्माया गया था जिसमें मंदाकिनी स्तन लगभग साफ
दिखाई गए थे तथा दूसरे सीन्स में मन्दाकिनी को एक बच्चे को स्तनपान करवाते
फिल्माया गया था जिसमें मंदाकिनी के सम्पूर्ण स्तन खुले एवं साफ दिखाए गए
थे, उस जमाने में इस फिल्म ने बॉक्सआफिस में बहुत अच्छी कामयाबी हासिली की
और मंदाकिनी को इस फिल्म की श्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से भी नामित किया
गया था।