हैप्पी बर्थ डे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के घर वालों में शुरूआत में इनका नाम इंकलाब रखा था जो भारतीय स्वंत्रता संग्राम के दौरान प्रयोग किए गए प्रेरित वाक्यांश इंकलाब जिंदाबाद से लिया गया था। लेकिन बाद में इनका फिर अमिताभ नाम रख दिया गया जिसका अर्थ है, ऐसा प्रकाश जो कभी नहीं बुझेगा।