हैप्पी बर्थ डे: बाबू जी

हैप्पी बर्थ डे: बाबू जी

हिन्दी फिल्मों में संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर अभिनेता आलोक नाथ को भला कौन नहीं जाता। आलोकनाथ ने ज्यादातार फिल्मों में पिता का किरदार निभाया है। बीते सालों से अपनी छवि को लेकर आलोकनाथ ने कई प्रयोग किए हैं 59 साल के अभिनेता को दूरदर्शन के धारावाहिक बुनियाद से एक अलग पहचान मिली। बुनियाद में इन्होंने हवेली राम की भूमिका निभाई थी, इसमें युवा से लेकर बुढापे तक का किरदार निभाया था। इसके बाद आलोकजी की आई कई सारी फिल्मों में बाबू जी के साथ भ्रष्ट नेता, खलनायक और बेईमान आदमी के किरदार भी बखूबी निभाए, लेकिन उनके निभाए बाबू के किरदार ही ज्यादा फेसम हुए।

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...