Celebs फैशन trend Half bun
गर्मियों का मौसम घूमने-फिरने और मौज-मस्ती से भर होता है। ऐसे में हम अपने कपडे, जूते और हेयरस्टाल का बहुत ध्यान रखना पडता है। तो इसी क्रम में हम आपके लिए लाये है हॉफ बन हेयर स्टाइल। आज कल ग्लैमर जगत की अभिनेत्रियां को भी हॉफ बन हेयरस्टाइल खूब पसंद आ रहा है तभी तो वह शादी, पार्टी या इवेंट पर इस स्टाइल में नजर आ रही है।