आपको बालों में करना हैं हेयर कलर..तो अपनाएं ये टिप्स....
बालों को
रंग करने
से पहले
सब के
मन में
बस यही
कंफ्यूजन रहती
है कि
कौन सा
रंग उनको
परफेक्ट लुक
देगा। अगर आप
भी इस
समस्या से
परेशान हैं
तो आज
हम आपको
हेयर कलर
से संबंधित एेसे टिप्स देंगे जो
सही रंग
चुनने में
मदद करेंगे।
ऐसे करवाएं स्किन के
हिसाब से
हेयर कलर
- कुछ लोगों की स्किन हल्की पीली
होती है।
उनको डार्क हेयर कलर
करवाना चाहिए। कभी भी
लाइट रंग
का इस्तेमाल न करें।
जिन लोगों की स्किन गुलाबी होती
है उनको
लाल, सुनहरे रंग
नहीं करवाने चाहिए। इस
तरह के
रंग करवाने से पर्सनैलिटी खराब हो
जाती है।
इन व्यक्तियों को ऐश
टोन हेयर
कलर करवाना चाहिए।
गोरी त्वचा वालों पर
हर तरह
का हेयर
कलर अच्छा लगता है।
हर तरह
के रंग
आपकी खूबसूरती को और
भी बढ़ा
देगें।
पीली स्किन वालों को
काला या
डार्क काले
रंग का
इस्तेमाल बिल्कुल नही करना
चाहिए क्योंकि इससे आपकी
त्वचा का
पीलापन और
बढ़ जाता
है।
आंखों के
अनुसार हेयर
कलर
नीली या
ग्रे आंख
वालों को
बालों पर
गोल्ड या
ऐश रंग
करवाने से
परफैक्ट लुक
मिलती है।
जिनकी आंखों का रंग भूरा, हरा या
हेजल हो
उन पर
लाल और
सुनहरा कलर
अच्छा लगता
है।
#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !