मीठे के शौकीन लोग अब घर पर ऐसे बनाएं गुलाब-जामुन कस्टर्ड....

मीठे के शौकीन लोग अब घर पर ऐसे बनाएं गुलाब-जामुन कस्टर्ड....

जिन लोगों को मिठा खाना पसंद है..हम उन लोगों के लिए आज गुलाब-जामुन कस्टर्ड बनाने की आसान सी विधि लेकर आएं है..जो घर पर आसानी से बन सकता हैं। फ्रूट कस्टर्ड तो आपने कई बार खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी गुलाब-जामुन कस्टर्ड ट्राई करें। अगर नहीं तो एक बार जरूर ट्राई करें।   

सामग्री 
दूध- 80 मि.ली
कस्टर्ड पाउडर- 25 ग्राम 
दूध-1 लीटर
चीनी- 110 ग्राम
इलायची के बीज- 1/4 टीस्पून 

विधि

1. एक बाउल में 80 मि.ली दूध और 25 ग्राम कस्टर्ड पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स करें। फिर इसे एक साइड पर रख दें। 
2. पैन में एक लीटर दूध डालकर गर्म कर लें। फिर इसमें तैयार किया कस्टर्ड मिक्सर डालकर हिलाए और धीमी आंच पर इसे गाढ़ा होने तक पकाएं। 
3. अब इसमें 110 ग्राम चीनी और 1/4 टीस्पून इलायची के बीज डालकर अच्छे से मिक्स करें और 1 घंटे तक फ्रिज में रखें। 
4. गुलाब-जामुन के साथ गार्निश करके सर्व करें। 

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार