जीएसटी के कारण महंगी होगी जेईई एडवांस परीक्षा की फीस

जीएसटी के कारण महंगी होगी जेईई एडवांस परीक्षा की फीस

नई दिल्ली। जीएसटी का असर सिर्फ व्यापारियों पर ही नहीं शिक्षा पर भी पड रहा है। जीएसटी के कारण के कारण अब प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस भी महंगी हो गई है। इतना ही नहीं अगले वर्ष 20 मई को होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा की फीस भी इसी कारण महंगी हो गई है। दरअसल जेईई एडवांस्ड परीक्षा फीस में भी जीएसटी जुड गया है, इस वजह से परीक्षा फीस में बढोतरी हो गई है।

अब इस परीक्षा में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को 2600 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के साथ जीएसटी भी देना होगा, जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1300 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा। विदेशी छात्र छात्राओं को 160 अमेरिकी डॉलर रजिस्ट्रेशन फीस के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा।

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद