आजकल ग्रुप डेटिंग भोपाल जैसे बी कै टेगरि की सिटी में भी बेहद आम बात हो चली है, जिस में 3 या इस से भी ज्यादा जोडे एकसाथ किसी भी पिकनिक स्थल पर या दूसरे शहर में जा कर रूबरू हो कर एकदूसरे को समझते हैं। फिर जब प्यार, जानपहचान, दोस्ती का एक मीठा एहसास लेकर लौटते हैं, तो उनके दिलोदिमाग पर छाया डर और संदेह का धुंधलका हद तक छंट चुका होता है।