शादी में स्टाइलिश लुक को लेकर दूल्हे भी सजग
शादी के दिन दुलहन ही नहीं दूल्हों ने भी अपने लुक पर ध्यान देना शुरू कर दिया है उनके लिया यह दिन बहुत मायने रखता है इसलिए विवाह में स्टाइलिश लुक को ले कर दूल्हें भी काफी सजग हो गए हैं दुलहन के साथ-साथ दूल्हे के जीवन का भी तो महत्वपूर्ण अवसर हैं।