माइक्रोवेव मसाला भिण्डी लाजवाब स्वाद
गर्मी के मौसम में घर में ही बनाएं विभिन्न तरह की माइक्रोवेव मसाला भिण्डी ताकि आप अपने परिवार को गर्मी से राहत दिला सकें।
सामग्री
250 ग्राम भिण्डी
1 प्याज लंबा कटा हुआ
2बडे चम्मच तेल
1 बडा चम्मच धनिया पाउडर
1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर
नमक
काली मिर्च स्वादानुसार।
बनाने की विधि
भिण्डी को धोकर पोछ ले इन्हें लंबा चीर लें। सभी सूखे मसाले मिला ले और चीटी हुई भिण्डी में भर दे।
एक माक्रोवेब सुरक्षित बर्तन में तेल डाले और भरी हुई भिण्डी और कटे प्याज डाले । 1 चम्मच पानी छिडक दें।
100प्रतिशत पावर पर 5-6 मिनट तक माइक्रोवेब करे । बीच-बीच में हिलाएं। गर्म गर्म रोटी या पराठें के साथ परोसें।