Google Pixel 3a, Pixel 3a XL जल्द हो सकते हैं लॉन्च

Google Pixel 3a, Pixel 3a XL जल्द हो सकते हैं लॉन्च

नई दिल्ली। सर्च इंजन कंपनी गूगल पहली बार अपनी पिक्सल सीरीज़ के अंदर सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयार कर रही है। इन दोनों डिवाइस को कंपनी मार्केट में गूगल पिक्सल 3ए (Google Pixel 3A) और गूगल पिक्सल 3ए एक्सएल ( Google Pixel 3A XL) के नाम से पेश करेगी, जिसे लेकर कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी।

हालांकि आने वाले पिक्सल फोन्स के बारे में ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आए हैं। इस लिस्टिंग में Pixel 3a और Pixel 3a XL के मॉडल नेम G020B और G020F देखने को मिले हैं। बता दें, इसी मॉडल नंबर वाले फोन्स फरवरी 2019 में ईईसी वेबसाइट पर भी देखने को मिले थे।

गूगल पिक्सल 3ए एक स्टैंडर्ड 5.6 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में OLED डिस्प्ले मिलेगा और पिक्सल एक्सएल मॉडल का स्क्रीन साइज 6 इंच हो सकता है। मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ही पिक्सल स्मार्टफोन 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टा-कोर सीपीयू पावर्ड हो सकते हैं। यह चिपसेट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिल सकता है।

माना जा रहा है कि फोन्स में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलेगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी का कहना है कि इसमें सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है।

गूगल पिक्सल 3ए में 3000mAh की बैटरी दे सकता है तो वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल की बैटरी क्षमता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों ही यूनिट्स ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

हाल ही में WinFuture ने दावा किया था कि गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स तीन कलर वेरियंट्स के साथ आएंगे। ब्लैक, वाइट और आइरिस कलर्स वाले फोन्स की कीमत की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Pixel 3a और Pixel 3a XL दोनों ही स्मार्टफोन्स अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में नहीं होंगे। लीक्स की मानें तो इन डिवाइसेज की कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज