गुड लुकिंग होना कितना जरूरी

गुड लुकिंग होना कितना जरूरी

ग्लैमर व फैशन जगत, मीडिया आदि कुछ ऎसे क्षेत्र हैं, जहां हमेशा खूबसूरत चेहरों को तवज्जो दी जाती है, लेकिन यहां भी सिर्फ खूबसूरती से काम नहीं चलता। फील्ड में लंम्बी रेस का घोडा बनने के लिए आपको उससे संबंधित जानकारी होना भी जरूरी है। यदि कोई अपने लुक को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस है, तो वो है आज की युवा पीढी। तभी तो पर्सनैलिटी ग्रूमिंग क्लासेस में भीड बढती जा रही है। इतना ही नहीं, ब्यूटी और हर्बल प्रोडक्ट्स काबाजार भी तेजी से बढता जा रहा है। आज की पीढी ये मानती है कि अच्छी नॉलेज के साथ ही अच्छा दिखना भी जरूरी है। उनके मुताबिक आकर्षक व्यक्तित्व वाले लोग हर जगह अपना इंप्रेशन जमाने में कामयाब रहते हैं।ऑफिस में भी गुड लुकिंग औरवेल मेंटेन्ड व्यक्ति हमेशा सबके आकर्षण का केंद्र बना रहता है।