किचन में नये लुक के लिए अपनाएं
घर बनाते समय हम ड्रॉइंग रूम, बेडरूम और लिविंग एरिया को सबसे ज्यादा तवज्जो देते हैं। बात जब किचन की आती है तो मॉड्यूलर किचन है ना पर उसमें डेकोरेशन का पार्ट कहीं छूट जाता है। अब आप किचन में भी डेकोरेटिव पार्ट को उभार सकते हैं। उसे मॉडर्न टच देने के साथ-साथ कुछ क्रिएटिविटी के रंग भी भर सकते हैं। फिर देखिए कैसे आपके किचन में नई जान आ जाती है और वह घर के दूसरे हिस्सों की तरह खिलखिलाने लगेगी।