मसाज से हो जाएं रिलेक्स
मसाज की प्रक्रिया किसी भी मसाज को करवाने से पहले कमरे के तापमान की जांच की जाती है, जो कि सामान्य होना चाहिए। मसाज की प्रक्रिया में हल्के गुनगुने कोकोनट, आलमंड और ऑलिव ऑयल (पसंद और जरूरत के अनुसार) से पूरे बॉडी की हल्के हाथों से मसाज की जाती है। थाई मसाज में किसी भी तरह के तेल या लोशन का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इस मसाज में हाथों से ही शरीर के खास हिस्सों पर दवाब का असर दिखाई देने लगता है।