फिर फैशन में लौटे चश्में
आई स्पेशलिस्ट्स का मानना है
इसके चलते आई स्पेशलिस्ट्स का मानना है कि फ्रेम पसंद करते समय ग्लासेज की स्थिति जरूर नोट करें। जब आप ग्लासेज को फेस से दूर या पास करते हैं, तो विजन में फर्क महसूस होता होगा। असल में इसका सम्बन्ध आपके फेस से लैंस की दूरी से है। ऑप्टिशियन को हमेशा आई टैस्टिंग उपकारण से फेस की दूरी को मापना चाहिए और फिर उसके अनुसार ही फ्रेम प्रेस्क्राइब करना चाहिए।