वूमन्स डे-गलैमर जगत की अभिनेत्रियां क्या सोचती...
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री यानी के दीपिका पादुकोण का कहना है कि मेरी मां मेरी प्रेरणा है, क्योंकि उन्होंने अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों को हमेशा बहुत बैलेंस करके रखा है। वे एक कुशल होममेकर भी हैं। साथ ही औरत होने के कारण मुझे कभी किसी मुश्किल का सामना भी नहीं करना पडा। मुझे खुशी है कि मैं आज के युग में पैदा हुई हूं। जहां औरत पुरूष की तरह ही जिम्मेदारियां निभा रही हैं। आज जब मैं घर से बाहर कदम रखती हूं तो मैं जानती हूं कि मैं आज की एक जिम्मेदार औरत हूं। मुझे पता है कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वूमन्स डे के मौके पर मैं यहीं कहूंगी कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं एक औरत हूं, एक अभिनेत्री हूं। मैं हर जनम में नारी के रूप में ही जन्म लेना चाहूंगी और एक्ट्रेस ही बनना चाहूंगी।