त्वचा को दे प्रकृति का स्पर्श
धूल मिट्टी व प्रदूषण के बढते प्रभाव का सीधा असर हमारी स्किन पर पडता है। कॉस्मेटिक उत्पाद थोडे समय के लिए त्वचा की खामियां को ढकने का काम करते हैं लेकिन इसके दुष्परिणाम जल्द ही त्वचा पर दिखाई देने लगते हैं। केमिक्लयुक्त ब्यूटी उत्पादों के यूज से बेहतर हैकि हम त्वचा की देखभाल प्राकृतिक तीरके से करें। सबसे अच्छी बात ये है कि प्रकृति की ढेर सारी चीजें सुंरता बढाने में कारगर साबित होती हैं। जैसे- ऎलोवेरा, वाइट लिली, केसर , बादाम, गुलाबजल, चंदन, हल्दी आदि। तो आइये जानें इनकी खूबियों के बारे में।