स्मार्ट टिप्स आजमाएं-पतिदेव से घर का काम कराएं
जब पत्नी कामकाजी बन कर पति को आर्थिक सहयोग दे सकती हैं, तो पति से घरेलू कामों में मदद की उम्मीद भी कर सकती हैं। दरअसल आज की हर पढीलिखी कैरियर माइंडेड युवती ऎसा जीवनसाथी चाहती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में उसे पूरा सहयोग दे। उस की भावनाओं को पूरा महत्व दे, उसे बराबरी का अधिकार दे, उसके घरेलू कामों में उसकी पूरी मदद करे।