बस एक रात में पाएं चमकदार त्वचा

बस एक रात में पाएं चमकदार त्वचा

क्लींजिंग
धूल, मिट्टी, प्रदूषण के असर से चेहरे को बचाने के लिए क्लींजिंग जरूरी है। रोजाना क्लींजिंग करने से त्वचा ऑयल फ्री रहती है। क्लींजर अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही चुनें। यदि अपपकी स्किन ड्रान है। तो क्रीमी क्लींजर इस्तेमाल करें। सेंसिटिव स्किन बालों के लिए अल्कोहल फ्री क्लींजर बेस्ट है यदि आपकी स्किन ऑयली है तो एसिडिक क्लींजर क इस्तेमाल करें। क्लींजिंग से चेहरे के बंद रोमछिद्र खुल जाते हैं और त्वचा खुलकर सांस ले पाती है।

#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव