बहुत ही स्टाइलिश है ईशा गुप्ता का ये अवतार
ग्लैमर जगत में अपनी बोलडनेस के लिए जानी जाती है। यकीन नहीं है तो ईशा की फिल्में, फोटोशूट, मैग्जीन कवर पर डालिये एक नजर। हाल ही में बहुत ही हॉट एण्ड स्टाइलिश ब्लैक कलर के आउटफि में ईशा ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ईशा एक अभिनेत्री है जो हिन्दी फिल्मों में कार्यरत है। आपको बता दें कि 2007 में ईशा ने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और मिस फोटोजेनिक का टाइटल जीता। उन्होंने देश को मिस इंटरनेशनल 2007 प्रतियोगिता में पेश किया।