गयाब हुई काया पाएं कॉस्मेटिक सर्जरी से
सर्जरी से पहले
यह प्रक्रिया मरीजों में बा±ा रोगियों के आधार पर अपनायी जा सकती है या फिर इसमें मरीज को केवल कुछ ही समय अस्पताल में रहना होता है। ऎसे में एब्डोमेन को मुलायम बनाने में शल्यचिकित्सक एक छोटी सी इनसिशन का प्रयोग करता है जो नितंबों के आस-पास होता है। चूंकि लटकी हुयी स्किन हो निकाले जाने से पहले नीचे की ओर खींचना होता है, यह जरूरी है कि नाभी के चारों ओर की स्किन को बाहर निकाल कर एक नयी निकासी का प्रबंध किया जाये। एसे में जो घाव सामने दिखाई देने वाले क्षेत्र और नाभी के आस-पास पडते हैं वह वैसे तो स्थायी होते है लेकिन समय के साथ-साथ दबते जाते हैं और लाइट कलर के होते हैं।