घर में अप्रिय गंध दूर करने के उपाय
हवा में मौजूद सूक्ष्म कीटाणुओं को मारने के लिए आप 2-3 बूंद लौंग से तैयार ऐसेंशियल औयल को पानी में मिलाकर छिडक दें। नीम औयल भी बैक्टीरिया आदि दूर करने के लिए कारगर है। 1 बडे चम्मच नीम औयल को 1 कप पानी में मिलाकर किचन और बाथरूम की सफाई के लिए इस्तेमाल में ला सकती हैं।