गर्मियों में घमौरियों से पाएं छुटकारा
तेज गर्मियों के दिन में जब बाहर घूमना हो या काम करना हो तो ऐसे में शरीर में कई सारी परेशनियां हो ही जाती । उन में से एक है घमौरियां। शरीर में जब कुछ हिस्सों में कपडों की रगड के कारण पसीना बाहर नहीं निकल पाता है जिससे रोमछिद्र ब्लॉक हो जाते हैं और छोटे-छोटे लाल दाने निकल आते हैं, इन्हें घमौरियां कहते हैं।