मॉनसून सीजन में बालों में डैंड्रफ प्रॉब्लम से पाएं छुटकारा
बारिश के दिनों में शैम्पू जल्दीजल्दी करें। खासकर तब जब बाल ऑयली हों। इसलिए सप्ताह में बालों में मेहंदी लगाना भी ज्यादा फायदेमंद होता है। मेहंदी में 1 छोटा चम्मच मेथी पाउडर, 1 छोटा चम्मच चाय का पानी, 2 अण्डे, 4 छोटे चम्मच लैमन जूस, इतनी ही कॉफी मिलाकर गाढा पेस्ट बन लें। फिर बालों में लगाकर 1 घण्टे बाद उन्हें अच्छी तरह धो लें।