आसानी से कमर के दर्द से पाएं छुटकारा
ऐक्सेसाइज करें फिट रहें
अकसर यह देखा गया है कि गर्भावस्था के बाद
महिलाओं का पेट वाला हिस्सा लटक जाता है और इसका असर रीढ को सहारा देने
वाली मांसपेशियों पर भी पडता है। इसके 2-3 साल में दूसरा बच्चा होने के बाद
तो मामला और भी बिगड जाता है। इसलिए यदि आप स्वस्थ रहना चाहती हैं, तो
हैल्थ को लेकर सजग रहें और नियमित पैदल भ्रमण करें और कसरत भी करें।