महंगाई में लीजिए सस्ते नेचुरल ट्रिक्स
अपने लिए घर में आई मेकअप रिमूवर बनाएं। इसके लिए 1 बडा चम्मच ऑलिव ऑइल, 1 बडा चम्मच कैस्टर ऑइल और 2 बडे चममच कॉर्न ऑइल मिलाकर रखें। जब भी आंखों से मेकअप रिमूव करना होता, तो आंखों पर तेल के मिश्रण को पर्याप्त मात्रा में लगाएं और गीली रूई के फाहे को निचोड कर अच्छी तरह से पोंछ लें।