ज्ञान का पिटारा अब आपकी जेब में

ज्ञान का पिटारा अब आपकी जेब में

शिक्षा और ज्ञान ये दोनों ही शब्द एक-दूसरे के पूरक होते हैं। एक जगह ज्ञान की रोशनी चारो ओर फैलती है वहां विकास की किरणें अपने आप छटा बिखरने लगती हैं। ज्ञान का विस्तार करते-करते इंसान पिछले 100 बरसों में कितनी तरक्की कर चुका है, आप इसका अंदाजा कर सकते हैं। आज के इस तकनीकी दौर में आये दिन नयी-नयी चीजें सामने आ रही हैं। जैसे कि आपने पढने को शौक को आसानी से पूरा करते हैं आजकल किताबें भी धीरे-धीरे आधुनिक होती जा रही हैं और अब उनके लिए आपको ज्ञान को विस्तार दे सकते हैं, ऎसे बहुत से मोबाइल एप्स आज के दौर में मौजूद हैं जिनसे आप अपने नॉलिज को विस्तार दे सकते हैं।