प्रकृति का स्पर्श से पाएं कोमल खूबसूरत त्वचा...
चंदन मेें मौजूद लाइटनिंग और कूलिंग एजेंट त्वचा के अंदर तक जा रक उसमें निखार के साथ चमक भी लाते हैं। साथ ही यह ऎटीसैप्टिक भी है। इसलिए चोट या फिर जलने कटने पर भी इसे दवा की तरह लगाया जा सकता है। चंदन के तेल से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है जिससे त्वचा पर झुर्रियां नहीं पडती।