आइस क्यूब्स पाएं फ्रेश और खूबसूरत त्वचा
पूरे दिन काम काम जिससे असर आंखों पर, ऎसे में आंखों की थकान मिटाने के लिए कॉटन के कपडे में बर्फ के कुछ टुकडे लें और आंखों के आसपास धीरे-धीरे घुमाएं। ऎसा करने से आंखों की थकान मिटेगी और झुर्रियों की समस्या भी नहीं होगी।