6 Makeup टिप्स:गर्मियों में पाएं खिलता निखार
गर्मियों के मौसम में ज्यादातार महिलाएं ऐसा मेकअप अपनाना चाहती है जो वाटरप्रूफ और लाइट हो ताकि दिन में भी उन की स्किन सॉफ्ट लाइट और शाइनी दिखेे। मेकअप की हैल्प से यह सम्भव हो सकता है। कॉलेज जाने वाली गल्र्स को ग्लैमरस लुक ज्यादा भाता है ज्यादातार लौंग सन प्रोटैक्श मेकअप एवं नेचुरल लुक मेकअप कराना आज के समय में ज्यादा पसंद किया जाता है। इससे चेहरे के पिंपल्स और डार्क सर्कल्स से स्किन को बचाया जा सकता है। मेकअप एक तरह का ट्रीटमेंट बन गया है इसमें प्रयोग किए जाने वाले मिनरल्स से स्किन पर निखार आ जाता है। गर्मियों के दिनों में यह बेस्ट है।