
1 हफ्ते में पाएं गोरी व चमकदार स्किन
अपने चेहरे को धोएं
सबसे
पहले तो आपअपने चेहरे को नियमित ठंडे पानी से धोती रहें। यह आपके चेहरे से
गंदगी और मृत्य त्वचा को बाहर निकालेगा। जब भी बाहर से आएं तो अपने चेहरे
को क्लींजर से साफ करें। अगर चेहरे पर पिंपल हैं तो एंटीबैक्टीरियल क्लींजर
का प्रयोग करें जिससे पोर्स खुल जाएं और गंदगी साफ हो जाए।






