अब पाएं पार्लर जैसा निखार घर बैठे!
नहाने के बाद फौरन बाद या अगर कभी बीच व पूल पर भी गई हों, तब भी पानी से
बाहर निकलते ही स्किन पर कोई मॉइचराइजिंग क्रीम या लोशन जरूर लगाएं,
क्योंकि पानी से स्किन के नेचुरल ऑयल धुल जाते हैं। ऐसे में नमी बरकरार
रखने और स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए क्रीम लगाना बेहद जरूरी है।