पर्सनैलिटी को दें नया अंदाज

पर्सनैलिटी को दें नया अंदाज

वक्त के पहले खुद को बदलें और इसके लिए जानें कुछ फैशन रूल्स, ताकि आपकी खूबसूरती को भी मिले फैशनेबल लुक...

आजकल टें्रड में नियॉन कलर्स इन हैं, लेकिन अगर आप नियॉन कलर्स के आउटफिट नहीं पहनना चाहतीं, तो एक्सेसरीज नियॉन कलर की सिलेक्ट करें, जैसे- पर्स, फुटवेयर, बेल्ट आदि।

पार्टी-फंक्शन में जा रही हैं, तो मेटालिक शीनवाले आउटफिट सिलेक्ट करें यानी ऎसे आउटफिट, जिसमें गोल्ड, सिल्वर का हिंअ हो। ये आपको परफैक्ट पार्टी लुक देंगे। स्कर्ट पहनते समय फुटवेयर का खास ख्याल रखें।

टयूलिप स्कर्ट के साथ हाई हील खूबसूरत लगती है। ब्लैक, नेवी या कारकोल शेड्स सिलेक्ट करें, बाकी पाट्я┐╜स के लिए आप ब्राइट कलर्स चुन सकती हैं।

न्यूड्स का भी इन दिनों फैशन है और न्यूड कलर्स आपको आउटफिट शूज, लिपस्टिक हर जगह नजर आएंगे।

स्लीव्स के साथ आजकल नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं और इन दिनों इनोवेटिव स्लीव्स इन भी हैं।

я┐╜नए टें्रड के साथ चलना चाहती हैं, तो पफ स्लीव्स, बेल स्लीव्स, रफल्ड स्लीव्स आदि ट्राई करें।

बॉटम वेयरके साथ एक्सपेरिमेंट करें, मोटो पैंट्स, जैगिंग्स, सीक्वेंड लैगिंग्स, फ्लेयर्ड पैंट्स, फंकी कैप्रीज, क्रॉप्ड एंकल लेंथ पैंट्स, फ्यूजन धोती, हैरम पैंट्स-बॉटम वेयर में कई वेरायटीज आजकल फैशन में हैं

मोनोक्रोम कलर यानी ब्लैड एण्ड व्हाइट का कॉम्बिनेशन सिलक्ट करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे, अगर आप ब्लैक एण्ड व्हाइट पहन रही हैं, तो जहां तक हो सके इसे सिंपल रखने की कोशिश करें, ये कॉम्बिशन क्लासी, एलिगेंट और सॉफिस्टिकेटेड लगता है और उसे मेंटेन करने की कोशिश करें।
я┐╜
एनिमल प्रिंट भी पिछले काफी समय से इन है और ये प्रिंट सिर्फ आउटफिट पर ही नजर नहीं आएगा, बल्कि फुटवेयर, बैग्स व एक्सेसरीज पर भी नजर आएगा।

पॉप कलर्स ट्राई करें। प्रिंट्स को भूल जाएंऔर स्ट्रॉन्ग कलर्स को कंबाइन करके पहनें। ये इस सीजन के स्टाइल स्टेटमेंट भी हैं।