सुंदर रंगोली से सजाएं घर आंगन
सैंड की मल्टी कलर रंगोली आप चाहे तो हाथ से या फिर स्टेंसिल से बना सकते हैं। चाहे तो कार्बन से फ्लोर पर डिजाइन टे्रस करके भी ये रंगोली बना सकते हैं। इसमें आप ब्राइट कलर्स और कन्ट्रसट कलर्स का यूज कर सकते हैं। स्टे्रंसिल कसे यदि सैन्ड डालनी हो तो प्रेकलर्स का यूज करें और आउटलाइन बनाने के लिए व्हाइट सैन्ड को रंगोली पैन से भरें और किसी भी बडी रंगोली में डिटेल वर्क कर सकते हैं।