सजाएं बगीचा, मुसकुराएंगे फूल

सजाएं बगीचा, मुसकुराएंगे फूल

मछलियों और जलीय पौधों से सजाएं ताल - गार्डन में लगभग 3 से 4 फीट का सिरेमिक, सीमेंट या मार्बल का गोल तालाब तैयार करवाते हैं। पोंड को आकर्षक बनाने के लिए इसमें फव्वारा भी लगाया जाता है। कमल, जलीय पौधों और मछलियों से इसे नेचुरल तालाब की शक्ल देने की कोशिश की जाती है। इस छोटे से तालाब को विशेष रख रखाव की आवश्यकता होती है।