फल, सब्जियां धमनी रोग में लाभकारी
इस शोध के लिए औसतन 64
वर्ष आयु वर्ग के 37 लाख लोगों को शामिल किया गया था, जिनमें से 6.3
प्रतिशत लोग पीएडी से पीड़ित थे। इन लोगों में 29.2 प्रतिशत लोग नियमित तौर
पर तीन से अधिक बार फलों व सब्जियों का सेवन करते थे।
यह शोध ‘आर्टियोस्केलेरोसिस थ्रॉम्बोसिस एंड वस्कुलर बॉयोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।
-आईएएनएस