चट फ्रेंडशिप पट रोमासं के रास्ते पर

चट फ्रेंडशिप पट रोमासं के रास्ते पर

नेट के माध्यम से शादी
यह जरूरी नहीं कि सोशल साइट पर मुलाकात से शुरू हुआ सफर अपनी मंजिल ना पर सके। कई कपल्स तो कुछ मुलाकातों में शादी का फैसला तक कर लेते हैं। कई कपल्स की मुलाकत इंटरनेट के जरिए ही होती है और वे जिंदगीभर एक-दूसरे का साथ निभाते हैं। लेकिन अधिकतर मामलों में ऎसा नहीं हो पाता। इसका एक कारण यह है कि आप नेट के द्वारा उनकी सच्चाई का पता नहीं लगा सकते। आप उनके बारे में नेट से वहीं जानकारी ले सकते हैं जो उन्होंने अपनी प्रोफाइल में अपडेट कर रखी है। ऎसे में धोखा होने के चांस ज्यादा रहते हैं।