पैरों की परेशानी और उनका इलाज

पैरों की परेशानी और उनका इलाज

पैरों में जलन-गर्मी के दिनों में अकसर पैरों में जलन महसूस होती है। निम्नलिखित उपचार करके जलन से छुटकारा पाया जा सकता है। करेले के ताजे पत्तों का लेप या रस लगाने से पैरों में जलन से आराम मिलता है। चन्दन के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर लेप लगाने से जलन से आराम मिलता है। पेरों पर घी मलने से जलन मिट जाती है। मेहंदी और सिरके या नींबू के रस को मिला कर एक पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को लगाने से जलन से छुटकारा मिलता है। लौकी के टुकडों को पैरों पर रगडने से आराम मिलता है।