यौन इच्छा को बढाने वाले खाद्यपदार्थ
बादाम ऎसा माना जाता है कि बादाम की खुशबू महिलाओं में उत्तेजना बढताती है। यह आवश्यक फैटी एसिड्स का प्रमुख स्त्रोत भी है। बादाम को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंककि यह पुरूषों मेंहार्मोन्स के उचितउत्पादन केलिए कच्चा माल उपलब्ध कराता है। तो अगली बार जब भी आप यौन क्रिया का आनंद लेने की योजना बनाएं, अपने बेहतर परफॉर्मेस हेतु ऊर्जा के संचयके लिए कुछ बादाम जरूर खायें।